गोरखपुर, जुलाई 5 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर द्वितीय गांव में ताजिये का तासा बजाने से मना करने पर दंपति को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्ष्मीपुर द्वितीय टोला ढोढई निवासी रामकेवल सहानी ने पुलिस को बताया कि हमने अपने घर ताजिया बैठाया है। 2 जुलाई को रात में भतीजा कमलेश घर आकर तासा बजाने के लिए मांगने लगा। लड़की गुड़िया के मना करने पर नाराज होकर कमलेश, उसकी पत्नी सुधा देवी, मां सलहन्ती देवी व पिता मेवालाल कुदाल लाठी व डंडा आदि लेकर हमला कर दिया। इस दौरान हम व पत्नी हेवन्ता को गंभीर चोट आई। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...