मिर्जापुर, जुलाई 6 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के भलवा गांव में रविवार की दोपहर ताजिया का झंडा ट्रांसमिशन लाइन के हवाई संपर्क में आने से चार किशोर मामूली रुप से झुलस गए। जुलूस में मौजूद ताजियादारों ने चारों किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी किशोर को घर भेज दिया गया है। भलवा गांव से दोपहर लगभग बारह बजे ताजियादार ताजिया लेकर निकले। ताजिया के साथ-साथ समुदाय के लोग भी चल रहे थे। ताजिया के आगे चार किशोर झंडा (सद्दा) लेकर चल रहे थे। भलवा गांव के एकलाख अंसारी ने बताया कि गांव के ही बेलाल अंसारी, अबू बकर सिद्दीकी, बबलू सिद्दकी और लकी अंसारी चारों किशोर ताजिया के आगे बड़ा झंडा लेकर चल रहे थे। रेलवे ओवरब्रिज से पहले चढ़ाई पर झंडा असंतुलित होकर ऊपर से गुजरे ट्रांसमिशन लाइन के हवाई संपर्क में आ गया...