संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- मेंहदावल,संतकबीरनग, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम का पर्व रविवार को क्षेत्र में पूरी शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न होने पर ताजियादारों ने मेंहदावल पुलिस को सम्मानित किया। क्षेत्र के ताजियादारों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग और सक्रिय भूमिका की सराहना किया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह सहित पुलिस टीम का सम्मान किया। सम्मान समारोह के दौरान ताजियादारों ने कहा कि प्रशासन की सतर्कता, लगातार निगरानी और संवेदनशीलता के कारण पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस बल का रवैया पूरी तरह सहयोगात्मक और संवेदनशील रहा, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रही। सभी समुदायों के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाया। प्रभारी निरीक्षक ने भी ताजियादारों और क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोहर्रम का शांति...