अमरोहा, जुलाई 6 -- मोहर्रम के ताजिए निकाले जाने के दौरान बिजली विभाग रविवार को पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। ताजिए निकाले जाने के दौरान हादसा न हो, इसके लिए ताजियों के रूट पर एचटी व एलटी लाइनों के नीचे विभाग की 39 टीमें लगाई गई हैं। हादसे से बचाव के लिए ढीली लाइनों को खोलने के लिए कर्मचारी मौके पर तैनात रहेंगे। रविवार सुबह से देर रात तक ताजिए के जुलूस निकाले जाएंगे। डिडौली में मोहर्रम के ताजिए निकाले जाने के दौरान हुए भयंकर हादसे से सबक लेते हुए बिजली विभाग इस बार भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगा। बिजली अफसरों ने ताजिए निकाले के दौरान किसी भी तरह की चूक सामने आने पर विभागीय स्तर से कार्रवाई करने की कर्मचारियों को चेतावनी दी है। ताजिए निकाले जाने के दौरान हादसा न हो, इसके लिए ताजियों के रूट पर कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे। एचटी व एलटी लाइनों के नीचे निगरा...