लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- मुहर्रम का त्योहार सकुशल सम्पन्न होने पर ताजियेदारों ने सीओ व एसएचओ को सम्मानित किया। साथ ही उनकी कार्यशैली की भी तारीफ की है। थाना मुख्यालय पर बुधवार को करीब दो दर्जन ताजिएदार व मुस्लिम समाज के लोग हाथों में फूल मालाएं लेकर पहुंच गए। उन्होंने सकुशल मुहर्रम सम्पन्न कराने में पुलिस की भूमिका की सराहना की। इसके साथ ही ताजियेदारों ने सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार व एसएचओ शिवाजी दुबे को फूल मालाएं पहनाई व स्मृति चिन्ह भेंट किए। एसएचओ के समझाने पर ताज़िएदारों ने आगामी मुहर्रम त्योहार 2026 में 10 फिट से ज्यादा ऊंचा ताजियां न रखने का भी पुलिस प्रशासन को सर्वसम्मति से भरोसा दिलाया। इस मौके पर शेरा बंजारा, मौलवी इरशाद खान, इरफान बंजारा, महबूब बंजारा, इंतजार बंजारा, हाकिम फौजी, हकीम बंजारा, दोस्त मोहम्मद, वजीर बंजारा, मुंशी बंज...