अरुण त्रिपाठी, नवम्बर 5 -- यूपी केआगरा स्थित विश्वदाय स्मारक ताजमहल की साख पर फिर बट्टा लगाने की कोशिश की गई है। ताज के मुख्य गुंबद से काला धुआं और आग की लपटें उठने का 33 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। एआई जेनरेटेड यह वीडियो ऑस्ट्रेलियन अभिनेता एड्रियन गी ने फेसबुक पर डाला है, मगर अब इसे कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर तोड़-मरोड़कर डाला जा रहा है। ये हरकतें पर्यटन को नुकसान पहुंचाती हैं लेकिन एएसआई कठोर कार्रवाई की स्थिति में नहीं है। 29 सितंबर को पोस्ट वीडियो 8 हजार ने शेयर किया, 37 हजार ने लाइक किया और 3300 ने कमेंट लिखे हैं। वीडियो में ताजमहल में लगी आग कई कोणों से दिखाई गई है। पहली नजर में ये कौतूहल पैदा करता है। आपके अपने हिन्दुस्तान की पड़ताल में वीडियो एआई जेनरेटेड निकला। टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान कहते हैं ...