आगरा, दिसम्बर 24 -- यह खबर उन पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है, जो बाहर से आगरा में ताजमहल और किला देखने आ रहे हैं। नए साल पर भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर कुछ व्यवस्थाओं को बदलने का निर्देश दिया है। 25 दिसंबर से नए साल में 5 जनवरी तक दिल्ली और मथुरा की ओर से आने वाली टूरिस्ट बसें पश्चिमी गेट की बजाय पूर्वी गेट पार्किंग की ओर भेजी जाएंगी। निर्धारित रूट डायवर्जन के तहत ये बसें कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड से उतरकर ताजमहल की पूर्वी गेट पार्किंग जाएंगी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने निर्देश दिए कि कानपुर और फिरोजाबाद की ओर से ताजमहल व आगरा किला आने वाली टूरिस्ट बसें भी कुबेरपुर से रमाडा कट होते हुए पूर्वी गेट पार्किंग पहुंचेंगी। किसी भी पर्यटक वाहन को वाटर वर्क्स से जी...