एटा, नवम्बर 12 -- संदिग्ध हालत में बालक को नयागांव पुलिस ने बरामद किया। बालक ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। बालक को पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया। बालक का उपचार चल रहा है। बालक के अनुसार वह घूमने के लिए आया था। घरवालों को भी बुलाया जा रहा है। मंगलवार रात को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में दस साल के मासूम बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों ने भर्ती कराया। बालक ने बताया कि वह मूलरुप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और कुछ साल से मथुरा के वृदांवन में रह रहे है। चार दिन पहले आगरा में ताजमहल देखने के लिए घरसे निकल आए थे। बालक ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपहरण का प्रयास किया। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम थाना नयागांव पुलिस ने बालक को हमारे सुपुर्द किया। बालक ने पूछताछ में बताया कि वह छत्तीसगढ़ का ...