आगरा, फरवरी 7 -- ताजमहल के पार्श्व में स्थित 11 सीढ़ी पार्क में अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। नेशनल एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) ने फिलहाल तीन महीने में 15 आयोजन कराने के लिए सहमति दे दी है। इन आयोजनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने के साथ एक मानीटरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही आयोजनों की वजह से वहां होने वाले प्रभावों का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर स्थायी रूप से कार्यक्रम आयोजित करने पर फैसला होगा। आगरा प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने ताजमहल के पीछे स्थित 11 सीढ़ी पार्क में पतंग महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नीरी से सहमति मांगी थी। इन कार्यक्रमों में 500 व्यक्तियों के शामिल होने का प्रस्ताव किया गया था। पिछले दिनों नीरी की टीम ...