मनोज मिश्र, मार्च 6 -- ताजमहल के दरवाजे (पैनल) पर कैलीग्राफी (सुलेख) उभरकर संगमरमर से बाहर आ जाने की शिकायत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज मान्यूमेंट से की गई है। शिकायतकर्ता इतिहासकार राणा साफवी ने एएसआई से इस नुकसान को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है। वहीं एएसआई के अधिकारियों ने अपने जवाब में कहा है कि संगमरमर से काले जैस्पर के कुछ बाहर आ जाने की सामान्य प्रक्रिया है। संरक्षण कार्य चलता रहता है। राणा साफवी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि ताजमहल के स्मारकीय प्रवेश द्वार को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। ताजमहल में विश्व प्रसिद्ध सुलेख पैनलों के कुछ अक्षर संगमरमर से उभरकर बाहर आ गए हैं। उन्होंने एएसआई से इन कारणों का अध्ययन करने का सुझाव भी दिया है। वहीं ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण ...