आगरा, जुलाई 22 -- श्रावण में ताजमहल के मुख्य मकबरे के बाहर या अंदर पानी की बोतल खोली तो वहां तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मी आपको दबोच सकते हैं। इसके लिए सुरक्षाकर्मी सादा वर्दी में तैनात किए गए हैं। ऐसी व्यवस्था पूर्व में गंगाजल चढ़ाए जाने को लेकर हुए घटनाक्रमों को देखते हुए की गई है। श्रावण के महीने में कांवड़ियों परिक्रमा चल रही है। कुछ कांवड़ियों द्वारा ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का ऐलान भी किया गया है। पूर्व में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसे देखते हुए श्रावण के महीने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 20 सुरक्षाकर्मियों को मुख्य मकबरे पर तैनात किया गया है, जिससे कोई इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके। मुख्य मकबरे पर सीआईएसएफ के पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी दोनों तैनात किए गए हैं। पुरुष पैंट-शर्ट और महिलाएं कुर्ता-पैजामा में रहती हैं।...