लखनऊ, फरवरी 20 -- -60 करोड़ से ताजमहल के डेढ़ किलोमीटर डाउन स्ट्रीम में होगा रबर डैम निर्माण -नहरों एवं सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 1300 करोड़ -मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़ रुपये का किया प्रावधान लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रदेश सरकार का फोकस संगमरमरी ताजमहल की सुरक्षा पर भी है। ताज की नींव की सुरक्षा और वहां नौकायन की व्यवस्था के लिए ताजमहल के डेढ़ किलोमीटर डाउन स्ट्रीम में रबर डैम निर्माण के लिए भी 60 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। नहरों एवं सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 1300 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। वहीं मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लिए 1100 करोड़ रुपया का प्रावधान किया गया है। इ...