आगरा, मई 29 -- गर्मी और उमस के कारण ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को ताज में तीन तो आगरा किला में चार पर्यटकों की तबियत खराब हो गई। सभी को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। राजस्थान के उदयपुर से ताजमहल देखने आए 17 वर्षीय पर्यटक नरेश मिनारिया की ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट के बाहर आते समय तबियत अचानक खराब हो गई। पर्यटक को बेचैनी और उल्टियां होने लगीं। पर्यटक का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना उसके साथियों द्वारा ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई। प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी के निर्देशन में ताजमहल पश्चिमी पार्किंग पर्यटक सुविधा केंद्र से डॉ. रिंकू बघेल एवं चालक भूरे सिंह को बुलाकर एम्बुलेंस से पर्यटक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा...