मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- पुरकाजी। क्षेत्र के मांडला- छपरा सड़क ( राजवाह की पटरी) निर्माण में अनियमिता मिलने पर भाकियू के पदाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है। आरोप है कि ठेकेदार इस सड़क को बनाने में अनियमितता बरत रहा है। आरोप लगाया कि सड़क प्रेस से बननी थी, लेकिन साधारण तरीके से मैक्सवेल से बनाई जा रही है। मामले में उन्होंने जांच की मांग की है। ब्लॉक पुरकाजी क्षेत्र के भैंसानी से छपरा तक माइनर,राजवाह की पटरी पर सिंचाई विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। सोमवार को भाकियू के प्रमोद,अश्वनी कुमार ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताकर जांच की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि 3 वर्ष पहले भी लीपापोती कर सड़क बना दी गई थी। जो जगह जगह से कुछ समय बाद ही टूट गई थी। इस सड़क के बनने से फलौदा, मांडला, छपरा,ताजपुर समेत एक दर्ज...