समस्तीपुर, सितम्बर 14 -- ताजपुर रोड के मछली बाजार ने स्थानीय लोगों और यहां से गुजरने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यहां गुजरने वाले दुर्गंध और गंदगी से परेशान रहते हैं। आमलोगों के लगातार विरोध पर भी प्रशासन इन अवैध दुकानों को यहां से नहीं हटा रहा है। इससे आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इन दुकानों की वजह से हर समय व्यस्त रहने वाली इस मुख्य सड़क पर जाम लगता रहता है तथा हर समय नारकीय हालत बनी रहती है। लोगों ने कई बार डीएम, एसडीओ और नगर आयुक्त से भी लिखित शिकायत की पर इन दुकानों को स्थानी रूप से नहीं हटाया जा सका। स्थानीय दुकानदार चाहते हैं कि उनको हटाने से पहले प्रशासन नई और निश्चित जगह उपलब्ध कराए। स्थानीय अंकित कुमार बताते हैं कि प्रशासन इस मामले को सुलझाने में अभिरुचि नहीं लेकर इन्हें अवैध व असुरक्षित तरीके से दुकान चलवाने में सहय...