मुरादाबाद, जुलाई 31 -- अवैध निर्माण के खिलाफ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह का एक्शन लगातार जारी है। कटघर थाना क्षेत्र स्थित ताजपुर रोड पर इशरार पहलवान और आसिम के द्वारा बिना एमडीए के स्वीकृत के 15 बीघा भूमि पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। एमडीए के इंजीनियर द्वारा नोटिस भी देने की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी बेखौफ अंदाज में अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। एमडीए सचिव अंजूलता ने बताया कि गुरुवार को फोर्स की मौजूदगी में एमडीए की टीम ने 15 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की। दोबारा से कार्य की पुनरावृत्ति न हो सके, इसके लिए उक्त जमीन पर प्राधिकरण द्वारा बोर्ड भी लगाया गया। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जा...