समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- समस्तीपुर। सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान के तहत ताजपुर रोड में भोला टॉकीज, बाजार समिति, और मगरदही घाट से जितवारपुर तक जाने वाली बाइपास सड़क पर बने दर्जनों झोपड़ीनुमा दुकानों और अवैध ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बांध के किनारे बनी कई दुकानों को भी हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई महिलाओं और परिवारों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने पहले से दी गई नोटिस का हवाला देते हुए किसी की अपील नहीं मानी और अभियान जारी रखा। अभियान मगरदही घाट से बहादुरपुर तक चलाया गया। जिन दुकानदारों के ढांचे नहीं गिराए गए, उन्हें 24 घंटे के भीत...