समस्तीपुर, मई 11 -- ताजपुर। गर्मी की तेज धमक के साथ ही ताजपुर एवं आसपास के ग्रामीण इलाके में पेयजल संकट गहराने लगा है। सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना कुव्यवस्था के कारण गले की हड्डी बन गई है। उसकी हालत चरमराने लगी है। कहीं मोटर जला है तो कहीं रिचार्ज खत्म है तो कहीं घरों में पानी ही नहीं पहुंच रहा है। माधोपुर दिघरुआ में वार्ड तीन, छह एवं वार्ड नौ में दर्जनों परिवार के घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं है। जिस कारण उन्हें दूसरे वार्ड से जाकर पानी लेना पड़ता है। स्थानीय मुखिया ब्रजनन्दन राम ने बताया कि कुछ लोग नया घर बनाए हैं। जिस कारण उनके यहां कनेक्शन नहीं है। कुछ लोग पहले से ही कनेक्शन नहीं लिए हैं। बताया कि अब नल जल का काम पीएचईडी के द्वारा होता है। कमोबेश अधिकांश पंचायतों में कई स्थानों पर नल जल संबंधी शिकायत बताई जा...