समस्तीपुर, अगस्त 18 -- ताजपुर। ताजपुर एवं आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं के द्वारा धूमधाम से श्रद्धापूर्वक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रामापुर महेशपुर पंचायत के अषाढ़ी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में मंडप में श्रीराधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। भक्तिभाव से परिपूर्ण भजन संकीर्तन भी आयोजित किये गए। उधर फतेहपुर, गोपालपुर, मोतीपुर आदि जगहों पर स्थित श्रीराम जानकी राधेकृष्ण ठाकुरबाड़ी में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। वहीं आधारपुर गाछी स्कूल टोला एवं बाघी में श्रीकृष्णाष्टमी मेले का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...