समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- ताजपुर। ताजपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी में एक बाइक सवार को 20 पीस मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वह महुआ (वैशाली) थाना क्षेत्र के कुशहर खास गांव का अमन कुमार बताया गया। वहीं लूटकांड मामले में ताजपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के उदय कुमार सहनी को सोना के चकती के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अन्य मामले में मोतीपुर में छापेमारी कर 40.96 लीटर विदेशी शराब के साथ राकेश साह नामक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। सघन पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...