समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- ताजपुर। ताजपुर एवं आसपास में शनिवार की शाम चार बजे से ही रुक रुककर रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त बना रहा। बाजार में ग्राहकों की आवाजाही नहीं होने से मंदी छाई रही। सड़कों एवं गलियों में कीचड़ एवं पानी से लोगों को आवागमन की परेशानी का सामना करते देखा गया। पंचमुखी हनुमान मंदिर रोड, दरगाह रोड, एनएच 28 महादेव चौक से फल मंडी रोड, आलू मंडी रोड आदि जगहों पर सड़क में पानी लग जाने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मक्खी, मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...