समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- ताजपुर। ताजपुर प्रखंड अंचल पर मांगों को ले माले कार्यकर्ताओं का अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। मालूम हो कि शाहपुर बघौनी पंचायत के रजिस्टर टू में रैयत का नाम घेरकर नया रैयत का नाम जोड़कर जमीन बेचवाने एवं सुधार करने की मांग को अनसुना करने के खिलाफ भाकपा माले के बैनर तले शहवाज तौहीदी, वसाम तौहीदी एवं मुखलिस तौहीदी द्वारा बीते 24 सितंबर से ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी है। ऊमस भरी गर्मी में अनशनकारियों की हालत बिगड़ने एवं अनशनकारियों की प्रशासनिक सुधि नहीं लिये जाने से आक्रोशित भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनशन स्थल से झंडा, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियों के साथ प्रतिरोध मार्च निकाला। जो बाजार भ्रमण के बाद पुन: अनशन स्थल अंचल कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता प्...