बिजनौर, अगस्त 11 -- गांगन नदी का तटबंध टूटने से निकला पानी खलिया नदी में मिलने से जलस्तर बढ़ गया। जिससे कस्बे के कई मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। दर्जनों घरों में पानी भर जाने के कारण प्रशासन द्वारा राहत शिविर लगाया गया है। मोहल्ला जोगियान, बाल्मीकि बस्ती, रवाना रोड, जोशियान, सैनी धर्मशाला आदि में राजन तोमर, सुनील, सोनू, नीटू आर्य, विनोद कुमार आदि अनेको ग्रामीणों के घरों में पानी भरने के कारण घरो का सामान व पशुओं को अन्य सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। स्थिति को देखते हुए एसडीएम चांदपुर के आदेश पर कानूनगो हरिराज सिंह, लेखपाल अंकित कुमार ग्राम प्रधान पति शमशाद अहमद ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम को अस्थायी राहत शिविर बनाया।राहत शिविर में शिवकुमार, डालचंद, फूल सिंह, संदीप, वीरवती, पप्पू आदि के पीड़ित परिवारों के लगभग 30 सदस्यों ने अपन...