बुलंदशहर, अगस्त 10 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर में नीली बत्ती लगी कार सवारों ने जमकर आतंक मचाया। एक व्यक्ति को कार से टक्कर मार दी और उसका विरोध करने पर घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित व्यक्ति और उसके परिवारीजनों को मारापीटा गया और घर पर पथराव किया गया। हमले में पांच लोग घायल हो गए। देहात पुलिस ने नामजद एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में गांव ताजपुर निवासी पीड़ित प्रमोद पुत्र ओमप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि 8 अगस्त की रात को वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। आरोप है कि उसी दौरान एक नीली बत्ती लगी कार हूटर बजाते हुए आई और पीड़ित को टक्कर मार दी। किसी तरह पीड़ित ने अपनी जान बचाई। पीड़ित के विरोध करने पर कार से आरोपी भूपेंद्र, रामवीर, राजकुमार, जितेंद्र, प्रेमपाल, लक्ष्मण एवं ...