समस्तीपुर, जुलाई 6 -- ताजपुर। ताजपुर बाजार के हुसैनिया, इस्लामिया, सदर, रहमानिया, इमामिया, उस्मानियां समेत कई अखाड़ों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य जुलूस निकाले गए। अखाड़े के खिलाड़ियों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। वहीं बंगरा थाना क्षेत्र में बंगरा, रहीमाबाद, आवाबकरपुर, माधोपुर दिघरुआ, गद्दोपुर आदि स्थानों पर अखाड़े के खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाए। स्थानीय कर्बला पोखर पर ताजिये का मिलान कराया गया। विभिन्न अखाड़ों का नेतृत्व आकिल इकबाल, तबरेज आलम, मो.मनौअर, मो. आलम, अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, आदि ने किया। जुलूस के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ जिले से मंगाए गए महिला-पुरूष पुलिस बल तैनात देखे गए। इस दौरान ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम एवं बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी संयुक्त पुलिस बल के साथ जुलूस की ...