समस्तीपुर, मई 4 -- ताजपुर। ताजपुर के ग्रामीण इलाकों में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लाखों खर्च कर लगाए गए हर घर नल से जल योजना का हाल बदहाल बना है। शिकायत के बाद भी इसकी हालत में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। कहीं पाइप फूटा है जिससे जहां तहां गंदा पानी रिसता रहता है तो कहीं कई घरों में नल जल का पानी ही नहीं पहुंच रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुरबाला पंचायत के वार्ड चार में पुरवारी टोला से होते हुए योगी चौक तक कई स्थानों पर जमीन के अंदर ही अंदर नल जल का पाइप लीक कर रहा है। जिससे गंदा पानी बाहर में निकल रहा है। कचरा प्रबंधन भवन एवं पुलिया के समीप पाइप लीक कर उसका पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं पछियारी डीह वार्ड चार के श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उनके शौचालय की दीवार से होकर नल जल पाइप आगे गया हुआ है। पाइप लीक रहने के कारण शौचालय ...