समस्तीपुर, नवम्बर 15 -- ताजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही ताजपुर में एनडीए एवं महागठबंधन दोनों ही खेमों में खुशी का माहौल देखा गया। एनडीए कार्यकर्ता एवं समर्थक बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर काफी खुश नजर आए। तो दूसरी तरफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मोरवा से रणविजय साहू द्वारा दूसरी बार जीत दर्ज करने पर संतोष के भाव देखे गए। वहीं एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में एनडीए की शानदार जीत पर खूब पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने इसे महिलाओं का सम्मान एवं बिहार के विकास की जीत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...