बिजनौर, अगस्त 13 -- ताजपुर में बाढ़ का पानी तीसरे दिन भी कई मोहल्लों में चार फीट तक भरा हुआ है। जिससे जनजीवन ठप हो गया है और लोगों को राशन, पीने के पानी व पशुओं के चारे आदि की गंभीर किल्लत झेलनी पड़ रही है। कस्बे के मोहल्ला जोगियान, बाल्मीकि बस्ती, सैनी धर्मशाला, रवाना रोड, पोटा रोड और खालिया नदी के आसपास के इलाकों में चार फीट तक पानी भरा हुआ है। चामुंडा मंदिर चारो ओर से पानी से घिरा है। घरों के भीतर से लेकर गलियों तक पानी में डूबे हुए हैं। अत्यधिक जलभराव से लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी ठप पड़ गई है। संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। कई परिवार अपनी जान व माल की सुरक्षा के लिए रिश्तेदारों, सुरक्षित स्थानों और राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं। बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए हालात और भी मुश्किल बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बदबू और ...