समस्तीपुर, मई 8 -- ताजपुर। डाकबंगला रोड की हालत वर्षों से जर्जर है। इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे पड़े हैं। जलनिकासी के लिए समुचित रूप से नाला नहीं रहने के कारण हल्की बारिश होने पर भी सड़क में जलजमाव हो जाता है। नप के कार्यापालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि इसे प्रस्ताव में लिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...