समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- ताजपुर। ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। बताया गया कि सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर जरुरी संसाधन की उपलब्धता का जायजा लिया गया है। सभी मतदान केंद्र पर सहायक बीएलओ, पर्दानशी एवं भोलेंटियर को प्रतिनियुक्ति किया गया है। मालूम हो कि ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में 133 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल पांच पंचायत क्रमश: आधारपुर, बाघी, भेरोखड़ा, ताजपुर एवं शाहपुर बघौनी आते हैं। जिनमें कुल 41 मतदान केंद्र स्थित हैं। इसके लिए चार सेक्टर बनाए गए हैं। कुल मतदाता 35 हजार 358 है। वहीं प्रखंड के 135 मोरवा विधानसभा क्षेत्र में फतेहपुरबाला, रामापुर महेशपुर, माधोपुर दिघरुआ, कोठिया,...