बिजनौर, जून 4 -- खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर कई दुकानों, डेरी एवं बेकरी प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। टीम की कार्रवाई की खबर से बाजार में अफरातफरी मच गई। कई व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। बुधवार दोपहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में टीम ने कई किराना दुकानों, डेरी उत्पाद विक्रेताओं और बेकरी से बेसन, पनीर, मावा, दूध, नमकीन एवं मिठाइयों के सैंपल लिए। कार्रवाई के दौरान खाद्य सामग्री की स्वच्छता, पैकेजिंग, लेबलिंग और एक्सपायरी तिथि की भी जांच की गई। छापेमारी की भनक लगते ही बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंदकर भाग गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ईद के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सा...