प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- कुंडा, संवाददाता। दो दिन बरसात होने के बाद माइनर भी ओवरफ्लो हो गई, जिससे माइनर टूट गई और आसपास के दर्जनों बीघे धान के खेतों में पानी भर गया। जानकारी होते ही ग्रामीणों ने टूटी माइनर को बांधा, जिससे अधिक नुकसान नहीं हुआ। कुंडा के आमामऊ रजबहा से निकली ताजपुर माइनर जो बाबूगंज होते हुए शेखपुर तक जाती है। रविवार रात ओवरफ्लो होकर मुराई की बाग गांव के पास टूट गई, जिससे माइनर का पानी आसपास के खेतों में भर गया। सुबह लोगों की नींद खुली और माइनर टूटी देखा तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर आनन-फानन में टूटी नहर को बांधा तो किसानो ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...