समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- ताजपुर। ताजपुर में रोज रोज का जाम बाजारवासियों के लिए नासूर बनकर रह गया है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों की मानें तो ताजपुर बाजार क्षेत्र में मुख्य रूप से तीन जगहों पर रोज रुक रुककर कई बार जाम लगता है। बाजार के नीम चौक, हॉस्पिटल चौक एवं एनएच 28 में कोल्ड स्टोरेज चौक शामिल है। सोमवार को बाजार के नीम चौक पर लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। लोगों की मानें तो ताजपुर बाजार क्षेत्र में चौक चौराहों पर जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण, सड़क किनारे फुटपाथी दुकानों की भरमार के अलावे हर तरफ से दर्जनों ऑटो, टोटो का जमावड़ा एवं उसका परिचालन शामिल है। इसके साथ ही बाजार एवं हॉस्पिटल चौक से होकर बड़े मालवाहक की निर्बाध आवाजाही से भी रह रहकर जाम का नजारा उत्पन्न हो जाता है। कभी कभी तो बाजार की सभी सड़कों में सभी जगह जाम लग जाता है। लोग जाम...