समस्तीपुर, अगस्त 15 -- ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर नगर परिषद सभागार में नगर सभापति अनिता कुमारी की अध्यक्षता में नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक और जनकल्याण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुईं। कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि 'आपके शहर, आपकी बात कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण तथा सहभागी लोकतंत्र के मंत्र लिए सभी वार्डों में हुए नगर जन संवाद में पारित योजनाओं को बोर्ड द्वारा भी पारित किया गया ताकि इनका क्रियान्वयन प्राथमिकता पर हो सके। इन योजनाओं में लगभग 2000 स्ट्रीट लाइट, 35 हाइमास्ट लाइट, विभिन वार्डों में नाला सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति हेतु नए नल जल योजनाओं का कार्यान्वयन आदि शामिल है। बैठक में विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में हाल ही में नगर परिषद् द्वारा साइनेज बोर्ड, स्वागत गेट लगाने के कार्यों की भी ...