समस्तीपुर, जनवरी 7 -- ताजपुर। ताजपुर थाने की कस्टडी में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। जख्मी युवक मनीष कुमार को गंभीर हालत में परिजनों ने ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मनीष भेरोखड़ा गांव निवासी संजय पोद्दार का पुत्र है। पीड़ित युवक मनीष कुमार ने इलाज के दौरान बताया कि वह ताजपुर बाजार के नीम चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में कार्यरत था। कुछ दिन पूर्व उक्त दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी। मामले में संदेह के आधार पर दुकानदार ने उसे दुकान पर बुलाकर बंधक बनाया और बेरहमी से पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मनीष का आरोप है कि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर चार दिनों तक थाना परिसर...