समस्तीपुर, जुलाई 5 -- ताजपुर। ताजपुर में मोहर्रम जुलूस की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन की ओर से क्षेत्र के सभी अखाड़ा कमेटी को शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर एवं मोरवा में कुल मिलाकर 31 लाइसेंसी अखाड़े हैं। सभी को अपने अपने रुट चार्ट के मुताबिक जुलूस निकालने का विशेष निर्देश दिया गया है। वहीं बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि बंगरा थाना क्षेत्र में कुल मिलाकर लगभग 14 लाइसेंसी अखाड़ा हैं अभी तक 11 अखाड़ा कमेटी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है। अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव को बुलाकर मोहर्रम जुलूस को लेकर सरकार एवं जिला से प्राप्त दिशा निर्देश से अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...