समस्तीपुर, अप्रैल 17 -- ताजपुर। गर्मी की धमक बढ़ते ही इलाके में चापाकलों की हालत बिगड़ने लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में चापाकल फेल हो गए हैं। अनेकों स्थान पर पहले से ही चापाकल खराब पड़े हैं। मरम्मत कराने की दिशा में भी कोई पहल नहीं की जा रही है। जिस कारण स्कूली बच्चों को प्यास लगने पर पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। प्रावि फतेहपुरबाला वार्ड चार, उमवि भेरोखड़ा कालीपोखर समेत कई स्थानों पर लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि स्कूल में चापाकल वर्षों से खराब पड़ा है। कई जगहों पर इंडिया मार्क थ्री चापाकल है जो बिलकुल ही नकारा हो चुका है। वहीं कई स्कूलों में आउटसोर्सिंग के द्वारा समर्सिबल बोरिंग उपलब्ध कराया गया है। परंतु उससे कहीं पानी के साथ बालू निकलता है तो कहीं पानी ही नहीं देता है। बिज...