समस्तीपुर, मई 27 -- ताजपुर। ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर, चकहैदर, चकमधौल, मौलानाचक, नवकाटोल के अलावे मोतीपुर, ताजपुर बाजार के नीम चौक, टैम्पो स्टैंड आदि जगहों पर सोमवार को सुबह 11 बजे से ही बिजली गायब रही। पूरे आठ घंटे बीत जाने के बाद भी शाम छह बजे तक उसका कोई अता पता नहीं था। भीषण गर्मी में लोग बिजली के बिना बेचैनी का सामना करते नजर आए। फतेहपुर गांव के दिलीप सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार, राजेश कुमार, राजन प्रकाश, वार्ड सदस्य सूर्यदेव पंडित, राजेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से सुबह से लेकर शाम तक नल जल बाधित हो गया। इस कारण लोग पानी के लिए दिनभर एक जगह से दूसरी जगह भटकते रहे। लोगों ने बताया कि इन सभी जगहों पर गंगापुर पावर हाउस से बिजली आपूर्ति होती है। नीम चौक टैम्पो स्टैंड के समीप के राम शंकर महतो, किसन महतो, पुनीत कुमार सिंह आद...