बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- ताजनीपुर हाईस्कूल : मिडिल स्कूल के महज 3 कमरों में पढ़ रहे हाईस्कूल के 432 विद्यार्थी भी हाईस्कूल में गणित, संस्कृत, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, भूगोल के एक भी शिक्षक नहीं फोटो : ताजनीपुर स्कूल : बिन्द प्रखंड के ताजनीपुर उत्क्रमित हाईस्कूल का भवन। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के ताजनीपुर मध्य विद्यालय के महज तीन कमरों में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के 432 विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की विवशता बनी हुई है। कमरों व विषयवार शिक्षकों की कमी की वजह से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना स्कूल प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। हाईस्कूल के प्राचार्य कविता कुमारी झा ने बताया कि गणित, संस्कृत, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, भूगोल व अन्य कई विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं। शिक्षक की कमी की वजह से में छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण पढ़...