बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- ताजनीपुर मध्य विद्यालय का फर्श धंसने से छात्रा जख्मी स्कूल प्रशासन ने जख्मी को अस्पताल में कराया भर्ती डीईओ ने बीईओ को जांच करने का दिया आदेश, मांगी रिपोर्ट फोटो : ताजनीपुर स्कूल : बिन्द प्रखंड के ताजनीपुर स्कूल के पास ग्रामीणों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के ताजनीपुर मध्य विद्यालय की छठी वर्गकक्ष का फर्श अचानक तीन फीट धंस गया। जमीन धंसने से वर्गकक्ष में बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रही छात्रा सोनाक्षी कुमारी जख्मी हो गयी। स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल का फर्श धंसने का शोरगुल होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। अभिभावक अपने-अपने बच्चों की एक झलक देखने को बेताब दिखे। डीईओ आनंद विजय ने बीईओ को स्कूल जाकर मामले की जांच ...