गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जन समस्याओं की त्वरित सुनवाई और गांवों से सीधे जुड़ाव को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गुरुग्राम प्रशासन की ओर से ताजनगर में गुरुवार रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच ने ग्रामीणों से खुलकर बातचीत की। उनकी मांगों व शिकायतों को गंभीरता से सुना। रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी, ट्रांसफार्मर क्षमता, प्रॉपर्टी आईडी मामलों और अतिक्रमण जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं को सामने रखा। अधिकारियों ने कई मुद्दों को मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया में ले लिया, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य गांवों में जाकर जनता के बीच सीधे संवाद स्थापित करना और उन...