आगरा, सितम्बर 24 -- ताजनगरी में तीन अक्तूबर से लघु भारत की झलक दिखेगी। संस्कार भारती नाट्य केंद्र आगरा द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, मिल्टन पब्लिक स्कूल और आगरा के कला प्रेमियों के सहयोग से मणिपुर के रंगकर्मी केबी शर्मा और असम की रंगकर्मी पाखिला कलिता की स्मृति में रंगोदय 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के कई प्रदेशों की संस्कृतियों की इंद्रधनुषी रंगत बिखरेगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को यूथ हॉस्टल में बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि चार अक्तूबर से पांच अक्तूबर तक अवधपुरी स्थित मिल्टन पब्लिक स्कूल में बसाए जा रहे रंगग्राम में रंगोदय 2025 के तहत 21वां राष्ट्रीय नाट्य नृत्य महोत्सव और राष्ट्रीय सम्मान समारोह होगा। अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने बताया कि संस्थापक निदेशक नाट्यशिल्पी केशव प्रसाद सिंह के निर्देशन में इसमें...