आगरा, जून 26 -- ताजनगरी के क्यू खिलाड़ी पारस गुप्ता एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के उपविजेता बन गए हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुई चैम्पियनशिप में पारस ने फाइनल तक का सफर तय कर भारत को उपविजेता बनाया। फाइनल तक पहुंचने के दौरान पारस ने 6 रेन स्नूकर के दो पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ियों को हराकर तहलका मचा दिया। इस प्रदर्शन के आधार पर पारस जुलाई में बहरीन में होने वाली वर्ल्ड 6 रेन स्नूकर चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स/स्नूकर एसोसिएशन के महासचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि शुभम अपार्टमेंट, हलवाई की बगीची निवासी पारस पहली बार एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप खेलने गए और उपविजेता बनकर लौटे। फाइनल पारस को नजदीकी मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। विवेक अग्रवाल ने बताया कि पारस ...