आगरा, अगस्त 31 -- 75वीं जूनियर नेशनल बालक-बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2 से 9 सितंबर को लुधियाना (पंजाब) में किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा के खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ.हरी सिंह यादव ने बताया कि बालिका टीम में ताजनगरी की हिमांशी राजपूत, हर्षिता गोतम व प्रज्ञा सिंह का चयन हुआ है। बालक वर्ग की टीम में ताजनगरी के दिव्यांश सिसोदिया भी चयनित हुए हैं। बालिका टीम का कोच आगरा और यूपी पुलिस के पूर्व खिलाड़ी श्यामवीर सिंह व मैनेजर प्रीति सिंह है। टीमों में आगरा के खिलाड़ियों के चयन पर रीनेश मित्तल, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...