आगरा, अप्रैल 21 -- ताजनगरी के क्रिकेटर ध्रुव जूरैल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया है। वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को घोषित सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ध्रुव को सी ग्रेड का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। सी ग्रेड में शामिल होने पर ध्रुव को बीसीसीआई एक करोड़ रुपये देगी। कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्तूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के लिए दिया गया है। सदर स्थित स्प्रिंगडेल अकादमी के प्रशिक्षु ध्रुव ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत के लिए पदार्पण किया था। तब से ध्रव लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं। बीते वर्ष ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भी ध्रुव टीम का हिस्सा थे। बीसीसीआई ने सत्र 2023-24 के शुरुआती सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ध्रुव को शामिल नहीं किया था। लेकिन, साल के बीच में ध्रुव को बीसीसीआई ने सी ग्रेड का कॉन्ट्रेक्ट ...