कोडरमा, मई 2 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मंडरिया में बुधवार की रात ताजदार ए मदीना कॉन्फ्रेंस और इसलाहे मुआशरा जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में पीरे तरीकत सय्यद जामी अशरफ जिलानी गुजरात, शहंशाह खिताबत मुफ्ती गुलाम गौस कादरी बिहार, नातख्वा कादरी, गुलाम नूर ए मुजस्सम सहित कई अन्य वक्ता शामिल हुए। मुफ्ती गुलाम गौस कादरी ने अपने तकरीर में शिक्षा पर बल दिया और कहा कि अपने बच्चों को यूपीएससी, नीट आदि की तैयारी करा कर बेहतर मकाम पर लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल गेम, बाइक इधर- उधर सिर्फ टहलने से रोको। उन्होंने कहा कि दुनिया की पढ़ाई के साथ दीन की भी पढ़ाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि दुनिया की पढ़ाई दुनिया में काम आएगी और दीन की पढ़ाई आखिरत में काम आएगी। उन्होंने कहा कि अपने मदरसे और मस्जिदों की हिफाजत करें। अपने सजदों की हिफ...