कोडरमा, अप्रैल 29 -- जयनगर। प्रखंड के रजा नगर मंडरिया गांव में बुधवार को ताजदारे मदीना कॉन्फ्रेंस और इसलाहे मुआशरा जलसे का आयोजन किया जाएगा। जलसे में मुख्य रूप से पीरे तरीकत सय्यद जामी अशरफ जिलानी गुजरात, हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती गुलाम गौस कादरी सीवान, बिहार, शायर इस्लाम सोहराब कादरी यूपी, नूरे मुजस्सम यूपी,जबकि जलसे की नकाबत कफिल अंबर दरभंगा रहेंगे। कमेटी के लोगों ने बताया कि बाहर के वक्त के साथ-साथ स्थानीय वक्त भी शामिल रहेंगे। कमेटी के लोगों ने इस जलसे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...