आगरा, सितम्बर 6 -- ताजगंज सब्जी मंडी में गायत्री डेरी के पास बिजली के खंबे पर विद्युत तारों में लगी भीषण आग लग गई। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। ताजगंज बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि विद्युत खंभे पर वाई-फाई नेट, केबल टीवी के तारों को झुरमुट लगा हुआ था। ऊपर स्ट्रीट लाइट लगी है। अचानक खंभे में स्पार्किंग गुई और तारों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ही लपटे तेज हो गई। आसपास के दुकानदार सकते में आ गए और उन्होंने दुकानों के शटर गिरा दिए। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। सब्जी मंडी में खड़े ठेल वाले अपनी ठेलें वहां से भागकर दूर चले गए। लपटें इतनी तेज थी कि खंभे पर ऊपर लगी स्ट्रीट लाइट स्वाह हो गई। बाजार के लोग जमा हो गए। जानकारी होने पर टोरंट पावर ने बिजली काट दी। कुछ ही देर में टोरंट पावर की टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक आग लग रही।...