अंबेडकर नगर, फरवरी 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अयोध्या मंडल में लगभग 26 वर्ष तक सेवा देने वाले डॉ सालिकराम एक बार फिर से अमबेडकरनगर जनपद में अपर सीएमओ का पदभार संभालेंगे। हालांकि इससे पहले अलग अलग चरण में उन्होंने 13 वर्ष अलग अलग पद पर सेवा दे चुके हैं। अब जबकि अपर सीएमओ के पद पर उनकी तैनाती की गई है, तो उनकी तैनाती पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। शासनादेश के अनुसार कोई भी अधिकारी किसी भी मंडल में अधिकतम 10 वर्ष तक ही सेवा सकते हैं। इसके तहत बीते दिनों ही जिले के कई अधिकारी का स्थानांतरण दूसरे मंडल में भेजे गए थे। यह नियम सिर्फ अधिकारी ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों पर भी लागू होता है। हालाकि शासनादेश के इतर अभी भी कई अधिकारी व कर्मचारी हैं, जो 10 वर्ष से अधिक समय से जिले में ही डटे हुए हैं। इस बीच गत दिवस शासनस्तर पर कुछ अपर सीएमओ तैनात...