अल्मोड़ा, अगस्त 11 -- ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उपप्रमुख के लिए सोमवार को नामांकन हुए। ताकुला से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के भाई की पत्नी मीनाक्षी का दूसरी बार और और सल्ट से पूर्व विधायक रणजीत रावत की पुत्रवधू कंचन का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है। सल्ट में ज्येष्ठ प्रमुख में विक्रम रावत और कनिष्ठ प्रमुख में कंचना देवी भी निर्विरोध चुनी गई हैं। ताकुला में कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर निर्मल नयाल निर्विरोध जीते। वहीं, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद के लिए राजेंद्र कैड़ा तथा सुरेंद्र बोरा ने अपना नामांकन कराया। चौखुटिया में ब्लॉक प्रमुख के लिए भाजपा से चेतना नेगी व कांग्रेस से महेश लाल वर्मा, ज्येष्ठ उपप्रमुख के लिए भाजपा से जितेंद्र बंगारी व कांग्रेस से कविता नेगी, कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए भाजपा से सुप्रिया, कांग्रेस की पिंकी...